Monday, October 14, 2019

आदर्श व प्रेरक मोदी परिवार



        राष्ट्र-चितन
आदर्श व प्रेरक मोदी परिवार

       विष्णुगुप्त


नरेन्द्र मोदी परिवार से जुड़ी हुई एक प्रेरक, सुखद,आदर्श, घटना और दृष्टांत है, जिसकी उम्मीद अनेकानेकों को ही नही सकती है। घटना 2012 के गुजरात विधान सभा के चुनाव के समय की है। मैं उस घटना का साक्षात किया था। तब मैं गुजरात विधान सभा चुनाव की रिपोर्टिंग करने गुजरात गया था। नरेन्द्र मोदी के विधान सभा चुनाव क्षेत्र मणिनगर की घटना है। मणिनगर विधान सभा के भाजपा कार्यालय के सामने रोड पर एक व्यकित अति साधारण वेश-भूषा में खडे थे, वे आटोवालों को कहीं जाने के लिए हाथ दे रहे थे। उसी समय प्रसिद्ध व चर्चित समाजवादी नेता राजनारायण जिन्होंने इन्दिरा गांधी को चुनाव में हराने का पराक्रम दिखाया था के शिष्य और समाजवादी नेता क्रांति प्रकाश मुझे आवाज देते हैं, कहते है कि इन्हें पहचानिये ये कौन है? शाम का समय था , थोड़ा अंधेरा भी हो चुका था, इसलिए मैं उन्हें पहचान नहीं सका, फिर क्रांति प्रकाश बोलते हैं कि ये मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भाई हैं, विश्वास ही नहीं हुआ। पर बात तो सच्ची थी। हम दोनों उनके पास पहुंचे और पूछे कि आपको जाना कहां हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि घर जाना है, फिर हमलोगों ने पूछा कि आपके पास गाडी नहीं है, उन्होंने सादगीपूर्ण जवाब दिया कि उनके पास धन कहां है जो गाडी खरीदे और गाडी की जरूरत भी नहीं है। उनके इस जवाब को सुनकर हम दंग रह गये, हम नेताओं और वह भी सत्ता में बैठे नेताओ के परिजनों की ठसक, अंहकार, सत्ता का दुरूपयोग और सरकारी धन की लूट करते हुए देखा सुना है, हम लोगों की मानसिकताएं भी कुछ ऐसी विकसित हो गयी है कि हम लोग उसी को बडा नेता मानते है या फिर बडा होने का अहसास करते हैं जिनकी जिंदगी ठसक भरी होती है, जिसकी जिंदगी और दिनचर्या में अहंकार भरा होता है, जिसकी जिंदगी सत्ता के दुरूपयोग से चलती फिरती है, जिसकी जिंदगी कानूनों को तोडने और कानूनो को निरर्थक बना कर लाभार्थी बनने से चलती है, जिसकी जिंदगी सरकारी धन की लूट से गुलजार होती है। बहुतायत की जिंदगी और मानसिकता में सादगीपूर्ण जिंदगी, निष्पक्ष और ईमानदार व्यक्ति कही से भी स्वीकार ही नही होते है, बल्कि इस संस्कृकि के लोगों को नकरात्मक या फिर पागल घोषित कर देते हैं।
                      अभी-अभी फिर मोदी परिवार की एक ओर आदर्श व प्रेरक घटना से पूरा देश अवगत हुआ है। यह घटना उस दिल्ली में घटी जहां पर खुद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर बैठे हैं। नरेन्द्र मोदी के अपने भाई प्रहलाद मोदी की पुत्री दमयंत्री के साथ पर्स लूट की घटना होती है। वह प्रधानमंत्री की भतीजी होने जैसा कोई भी हंगामा खडी नहीं करती है, कोई हायतौबा नहीं मचाती है। साधारण नागरिक की हैसियत से थाना पहुचती है और अपनी एफआइआर दर्ज कराती है। वह यह भी नहीं कहती है कि उनके चाचा नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। जब पुलिस वाले दमयंत्री का पता एफआइआर में देखते है तो तब पुलिस और मीडिया में हडकम्प मच जाता है। थोडे समय में ही पर्स लुटेरे पकडे जाते हैं, रूपये और जरूरी कागजात वापस मिल जाते हैं। आदर्श और प्रेरक वाली बात इसके आगे हैं। दमयंत्री अमृतसर से दिल्ली आई थी। वह कोई सरकारी गेस्ट हाउस या फाइव स्टार होटल में भी नहीं ठहरी थी, वह एक गुजराती धर्मशाला में ठहरी थी और सार्वजनिक वाहन का प्रयोग की थी। धर्मशाला में ठहरने का अर्थ क्या होता है, धर्मशाला में कौन लोग ठहरते हैं? यह कौन नहीं जानता है? धर्मशाला में कोई साधन सम्पन्न व्यक्ति नहीं ठहरते हैं, धर्मशाला में कोई अंबानी-अडानी संस्कृति के लोग नहीं ठहरते हैं, धर्मशाला में कोई विधायक-सांसद और उनके परिवार नहीं ठहरते हैं, धर्मशाला में कोई मंत्री या उनका परिवार नहीं ठहरता है, धर्मशाला में कोई प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का परिवार नहीं ठहरता है, ऐसे लोग तो फाइव स्टार होटलों के सहचर होते हैं या फिर ऐसे लोग सरकारी संस्थानों के एयर कडिश्न संस्कृति के गेस्ट हाउसों में ठहरने के सहचर होते हैं। धर्मशाला मे तो सांधन विहीन और गरीब संस्कृति के लोग ठहरते हैं जो किसी तरह अपनी जिंदगी सक्रिय रखते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री भतीजी दमयंती ने धर्मशाला में ठहर कर और सार्वजनिक परिवहन का सहचर बन कर जो सीख दी है वह प्रेरक है, एक सीख है और आदर्श स्थिति है।
                             नरेन्द्र मोदी की मां और पत्नी का यहां पर वर्णण न करना बईमानी होगी। हालांकि अपनी पत्नी को लेकर नरेन्द्र मोदी सहिष्णंुता नहीं रखते हैं, इस कसौटी पर नरेन्द्र मोदी हमेशा आलोचना के शिकार रहे हैं पर नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन का जीवन और नरेन्द्र मोदी के प्रति सहिष्णुता,त्याग की चरम स्थिति है। जशोदा बेन अभी भी कानूनी तौर पर नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं। कानूनी तौर पर नरेन्द्र मोदी की पत्नी होने के कारण जशोदा बेन कई सरकारी सुविधाओं की हकदार हैं, उन्हें कई छूट भी मिली हुई है, उन्हें हाई लेबल की सुरक्षा निहित है। पर यह जानकार हर्ष होता है, यह जानकार सीख मिलती है, यह जानकर आदर्श स्थिति खडी होती है कि जशोदाबेन ने कोई सरकारी सुविधा नहीं ली है, कोई छूट हासिल नहीं की है या फिर सरकारी छूट के लिए कोई इच्छा कभी भी व्यक्त नहीं की है। सबसे बडी बात यह है कि जशोदाबेन को हाई लेबल की सुरक्षा भी नहीं चाहिए। जशोदा बेन एक शिक्षिका थी। सेवा निवृति के बाद मिलने वाले पेंशन पर ही अपनी जिंदगी सक्रिय रखी है। विरोधी लोगों ने खूब भडकाने की कोशिश की थी, विरोधी लोगों ने खूब मोहरा बनाने और लालच देने की कोशिश की थी पर जशोदा बेन कभी भी नरेन्द्र मोदी के लिए असहिष्णुता नहीं बनी। नरेन्द्र मोदी की माता जब टूटे हुए चश्मे में रस्सी बांध कर पहनती है, पैसे निकालने के लिए बैक की लाइन में खडी होती है तो यह देख कर हर कोई को गर्व होता है, वह अपने प्रधानमंत्री बेटे पर कभी भी यह दबाव नहीं डालती कि वह उनके अन्य बेटों के लिए कुछ करें जो साधारण जिंदगी जीने के संकट राह पर खडे हैं। नरेन्द्र मोदी के भाई, उनकी बहने भी कभी ऐसा कोई कार्य नही करते हैं जिससे नरेन्द मोदी की छवि पर कोई आंच आये या फिर सत्ता का दुरूपयोग का आरोप लगे। यह सुखद स्थिति नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से निर्मित नहीं हुई है। कहने वाले कहते हैं कि यह आदर्श, सुखद, प्रेरक लक्ष्मण रेखा नरेन्द्र मोदी उसी दिन छीच दी थी जिस दिन नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।
                         नरेन्द्र मोदी परिवार का कोई सदस्य राजनीति में है क्या? क्या नरेन्द्र मोदी ने अपने किसी परिजनों को राजनीति में आगे किया है? इसका उत्तर नहीं ही हो सकता है। इसकी उलट स्थिति देख लीजिये। भारतीय राजनीति में जब कोई बडा नेता बनता है तब वह वंशवादी परिवार खडा कर लेता है। उदाहरण कोई एक नहीं है बल्कि अनेकानेक है। जवाहर लाल नेहरू से लेकर लालू, मुलायम, पासवान, मायावती, चैटाला, हुडा, करूणानिधि, बादल, नायडू आदि वंशवादी राजनीति किस कदर लोकतंत्र की मुंह चिढा रही हैं, यह कौन नहीं जानता है? वंशवादी परिवार के कारण लोकतंत्र हमारा कितना कमजोर हुआ है, यह भी कौन नहीं जानता है। वंशवादी परिवार की उभरी और स्थापित हुई राजनीति के कारण आम आदमी की राजनीति में प्रवेश और पहुंच लगातार कमजोर हो रही है। आज स्थिति यह है कि सांसद का बेटा ही सांसद बन रहा है, विधायक का बेटा ही विधायक बन रहा है। दिल्ली में बाप-दादे के नाम पर ऐसे राजनीतिज्ञ लोग भर पडे हैं जो बडी-बडी कोठियां कब्जा रखी है, बडी-बडी छूट हासिल कर रखी हैं, विशेषाधिकार हासिल कर रखे हैं। कोई एसपीजी की सुरक्षा ले रखी है तो कोई जेड प्लस की सुरक्षा ले रखी हैं। जिन पैसों से गरीबों का विकास किया जाना चाहिए, गरीब क्षेत्रों की उन्नति होनी चाहिए उन पैसों से वंशवादी परिजनों की सुरक्षा दी जाती है। ऐसे कोई परिवार खुद विशेषताएं, छूट और सुरक्षा छोडने के लिए तैयार नहीं हैं। यह भी सही है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे वंशवादी परिवार राजनीतिक तौर तेजी के साथ सीमित हो रहे हैं, हाशिये पर खडे हो रहे हैं। ऐसे वंशवादी राजनीति परिवारों पर नरेन्द मोदी का परिवार लोकतंत्र की सही और प्रेरक राह दिखा रहा है।
                 देश की आम जनता को ऐसी सुखद, प्रेरक, आदर्श स्थिति पर गर्व करना चाहिए। अगर देश की जनता ऐसे आदर्श, सुखद, प्रेरक परिवार पर गर्व नहीं करेगी तो फिर देश की राजनीति पर लूटेरे, वंशवादी, सरकारी सुविधा खोर लोगों का कब्जा कैसे समाप्त होगा। हमें अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है और आम आदमी की तकदीर बनानी है तो नरेन्द्र मोदी जैसे आदर्श, प्रेरक और सुखद स्थिति वाले राजनीतिक परिवारों पर हमें गर्व करना ही नहीं चाहिए बल्कि अपने जीवन में भी सीख लेनी चाहिए।



संपर्क...

विष्णुगुप्त
मोबाइल नंबर ... 9315206123




No comments:

Post a Comment