Tuesday, May 14, 2019

आज के पत्रकार शिखंडी बन गए हैं

आज के पत्रकार शिखंडी बन गए हैं
जावेद अख्तर की मजहबी बातो पर तालियां बजा रहे थे
----------------------------------------------------- ---------------
भोपाल मे जावेद अख्तर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की भूमिका देखकर मै ढंग था, पत्रकार शिखण्डी बन गए थे, इस्लाम से ग्रसित बातो पर भी जमकर तालियां बजा रहे थे, घूँघट को बुर्का से जोड़कर देखने और एक तरह से बुर्का का समर्थन करने पर भी पत्रकार समर्थन कर रहे थे। बहुत सारे पत्रकार तो कांग्रेस के वर्कर की भूमिका मे थे। जब जब जावेद अख्तर प्रज्ञा ठाकुर की खिल्ली उडाता था तब तब पत्रकार अशोभनीय कॉमेंट करते थे। प्रज्ञा ठाकुर के श्राप वाली बात पर पत्रकार कह रहे थे कि प्रज्ञा ठाकुर पाकिस्तान के आतंकवादियो को श्राप इसलिये नही देना चाहती क़ि वह एलओसी पास नही करना चाहती। प्रज्ञा ठाकुर का जमकर उपहास भी उडा रहे थे। लगता था क़ि प्रेस कांफ्रेंस कि स्क्रिप्ट पहले से ही लीखी गयी थी, पत्रकार जावेद अख्तर को असहज, परेशानी मे डालने वाले या फिर आईना दिखाने वाले प्रश्न नही कर रहे थे। बहुत सारे पत्रकारों की आस्था बदली हुई दिखी, भाजपा की सत्ता जाते ही लाभ लेने वाले पत्रकार कांग्रेसी हो गए। जावेद अख्तर का प्रेस कॉन्फ्रेंस दिग्विजय सिंह द्वारा प्रायोजित था। जावेद अख्तर दिग्विजय सिंह को जीताने के अभियान पर ही भोपाल आया था।



  विष्णुगुप्त
9315206123

No comments:

Post a Comment